क्रय केंद्र पर बोरा नहीं, बिचौलियों की चांदी

क्रय केंद्र पर बोरा नहीं बिचौलियों की चांदी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 05:56 PM (IST)
क्रय केंद्र पर बोरा नहीं, बिचौलियों की चांदी
क्रय केंद्र पर बोरा नहीं, बिचौलियों की चांदी

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : क्रय केंद्रों पर किसानों को गेहूं बेचने के लिए अनेक दु‌र्व्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं बेचने के लिए आए दिन क्रय केंद्र पर कर्मचारियों और किसानों से नोक-झोंक हो रही है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र के कई गेहूं क्रय केंद्रों पर इन दिनों बोरा न होने से उन्हें वापस होना पड़ रहा है। क्रय केंद्रों पर कर्मचारी तो हैं लेकिन बोरे उपलब्ध न होने से किसान गेहूं लेकर वापस घर जाने को मजबूर हैं। सोमवार को क्षेत्र के करीब एक दर्जन किसान ढेलाबांध स्थिति सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे तो सचिव ने केंद्र पर बोरा न होने का हवाला देते हुए उन्हें वापस कर दिया गया।

किसानों का कहना है कि एक तरफ लॉकडाउन में भी किसानों से गेहूं खरीदने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों पर सभी इंतजाम होने के लिए दावे किए जा रहे हैं लेकिन हकिकत यह है कि क्षेत्र के कई गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को गेहूं बेचने क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान रविशंकर, संतोष कुमार, सूर्यभान, अरण यादव, दिलीप कुमार ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर बोरा उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान बिचौलियों को गेहूं औने-पौने दामों पर बेचने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अपने खून-पसीने से सींचकर जिस फसल को देख किसानों ने जो सपने संजोए थे वे केंद्र पर पहुंचते ही टूटने लगे हैं। खरीदारी नहीं होने से छोटे किसान बिचौलियों के चक्कर में फंसकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई औने-पौने दामों पर बेचने के लिए विवश हैं। उधर गेहूं क्रय केंद्र के सचिव संजय यादव ने बताया कि क्रय केंद्र पर बोरा के उपलब्ध न होने से गेहूं की खरीदारी नहीं होने हो पा रही है। आए दिन किसानों से नोंकझोंक हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी