नहीं मिल रहा आरक्षित टिकट, हजारों परेशान

जागरण संवाददाता मऊ स्थानीय रेलवे स्टेशन की खिड़की पर रोजाना सैकड़ों लोग महानगरों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 04:26 PM (IST)
नहीं मिल रहा आरक्षित टिकट, हजारों परेशान
नहीं मिल रहा आरक्षित टिकट, हजारों परेशान

जागरण संवाददाता, मऊ : स्थानीय रेलवे स्टेशन की खिड़की पर रोजाना सैकड़ों लोग महानगरों की ओर जाने के लिए आरक्षित टिकट मांगने आते हैं और निराश होकर वापस लौट जाते हैं। यह जानते हुए भी कि आरक्षण टिकट खिड़की से पहले नंबर पर खड़े व्यक्ति को ही मुश्किल से तत्काल कोटे का टिकट मिल पाएगा, दो दर्जन से अधिक लोग प्रतिदिन कतार लगाते हैं। तत्काल टिकट बुकिग के समय डाटा फीड करने में जरा सा विलंब हुआ कि तुरंत वेटिग आ जा रही है। टिकट न मिलने से हजारों लोग परेशान हैं।

वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर से होकर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में लोग टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं से और किसी विधि से टिकट जल्द नहीं मिल पा रहा है। रेलवे की तत्काल आरक्षण टिकट की खिड़की हो या ई-टिकट बनाने वाली एजेंट हों कोई आरक्षित टिकट पांच-दस दिन से पहले नहीं दे पा रहा है। मुख्य आरक्षण अधीक्षक नूर आलम ने बताया कि ट्रेनों की संख्या कम होने से इस समय तत्काल टिकट का दबाव ज्यादा है। बुकिग के समय कंप्यूटर में कई अतिरिक्त जानकारियां फीड करनी पड़ रही हैं। उधर, डाटा फीड करने में यदि 40 सेकंड से अधिक का समय लगा कि कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद समाप्त हो जा रही है। वहीं बुकिग क्लर्क तत्काल टिकट निकाल पा रहा है, जो तीव्र गति से डाटा फीडिग में सक्षम है। यही वजह है कि किसी-किसी दिन पहले नंबर पर खड़े यात्री को भी तत्काल टिकट नहीं मिल रही है। सीआरएस ने बताया कि मुंबई की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें नवंबर माह के तीसरे सप्ताह तक फुल हैं। लोग तेजी से आगे की टिकटें बुक करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी