किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा

किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 07:18 PM (IST)
किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा
किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा

जासं, वलीदपुर (मऊ) : आज पूरा विश्व वैश्विक त्रासदी कोरोना विषाणु कोविड-19 के चपेट में आ गया है। इसकी वजह से लोगों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन करके कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देशवासियों को सजग किया है। इसमें सभी देशवासियों को प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए, अन्यथा स्थिति और भयावह हो जाएगी। लॉकडाउन के चलते गरीबों एवं मजदूरों को अनेक प्रकार की परेशानियों से लड़ना पड़ रहा है। न जाने कितने परिवार के पास दो रोज की रोजी रोटी का मसला खड़ा हो गया है। यह बातें समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आमान अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि सभी समाजसेवी सक्रिय होकर गुपचुप तरीके से असहाय लोगों के पास जाकर उनके लिए खाने का प्रबंध कराएं। जनपद के दर्जनों धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाएं घर-घर जाकर उनकी सहायता कर रही है यह कार्य प्रशंसनीय है। कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा। ऐसे लोगों तक सामाजिक कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं और उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी