कोविड का प्रकोप बढ़ा तो लगेगा रात का क‌र्फ्यू : डीएम

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए समस्त धर्माें के धर्म गुरुअ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:33 PM (IST)
कोविड का प्रकोप बढ़ा तो लगेगा रात का क‌र्फ्यू : डीएम
कोविड का प्रकोप बढ़ा तो लगेगा रात का क‌र्फ्यू : डीएम

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए समस्त धर्माें के धर्म गुरुओं के साथ बैठक जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस लाइन के सभाकक्ष में हुई। इसमें नवरात्र एवं रमजान के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सरकार द्वारा नियम का कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का प्रकोप ज्यादा तेजी से बढ़ा तो रात्रि क‌र्फ्यू लगा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय मंडियों को इस प्रकार संचालित किया जाए कि वहां भीड़भाड़ न हो सके। आवश्यक हो तो जनपद स्तर पर ऐसी स्थानीय मंडियों को भीड-भाड़ वाले स्थानों से दूर स्थानांतरित करने पर भी विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इंटर तक शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। जहां परीक्षाएं चल रही है वहां परीक्षाएं यथावत चलेगी। कोचिग संस्थान बंद रहेंगे। कोचिग संस्थान आनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते है। उन्होंने कहा कि नवरात्र एवं रमजान के समय मंदिर एवं मस्जिद में प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु-रहित करने हेतु अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए। इसके अलावा इन्फ्ररेड-थर्मामीटर की भी व्यवस्था यथासंभव की जाए। मंदिर एवं मस्जिद में सभी प्रवेश करने वाले व्यक्ति मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जहां तक संभव हो आने-वाले व्यक्तियों को विभिन्न समूहों में विभाजित करते हुए परिसर में प्रवेश करने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने सभी धर्माें के धर्म गुरुओं से कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इसके प्रति जागरूक करें एवं सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करें। जिलाधिकारी द्वारा आंबेडकर जयंती के अवसर पर डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर एक बार में केवल पांच लोगों द्वारा पूष्प अर्जित करने की स्वीकृत दी गई। जयंती के अवसर पर कही भी जनसभा एकत्रित न करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा बताया गया कि कोविड़-19 का प्रकोप पहले की अपेक्षा काफी तेजी से फैल रहा है। पहले की अपेक्षा मृत्यु दर भी दोगुनी है। इसलिए सभी लोग मास्क एवं सैनिटाइज का उपयोग अवश्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान, जिला सूचना अधिकारी डा. धनपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी