मनमाफिक सदस्य बनाने के प्रयास में जुटे नवनिर्वाचित प्रधान

चुनाव के बाद ग्राम पंचायत गठन के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:30 PM (IST)
मनमाफिक सदस्य बनाने के प्रयास में जुटे नवनिर्वाचित प्रधान
मनमाफिक सदस्य बनाने के प्रयास में जुटे नवनिर्वाचित प्रधान

जागरण संवाददाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : चुनाव के बाद ग्राम पंचायत गठन के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनमाफिक सदस्य बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। ग्राम पंचायतों में अधिकांश वार्डों में सदस्य पद के लिए नामांकन ही नहीं हो सके हैं। जबकि इनमें पंचायत सदस्यों की भूमिका अहम होती है। उनके पास प्रधान से सवाल पूछने का अधिकार होता है। समिति में यदि किसी बिदु पर एक राय करनी हो तो ग्राम पंचायत सदस्य का एक मत होना अनिवार्य है। इन्हीं बातों को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सदस्यों के चयन को लेकर काफी गंभीर हैं। यही नहीं सदस्यों का कोरम पूरा किए बिना संबंधित प्रधानों का शपथ ग्रहण भी नहीं हो सकेगा। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

सदस्यों में से ही छह

समितियों का गठन

ग्राम पंचायतों में आबादी के आधार पर कम से कम नौ और अधिक से अधिक 15 की संख्या में सदस्य होते हैं। इनमें से ही छह समितियों का गठन कर इनकी भूमिका निर्धारित की गई है। इसके लिए संसाधन समिति, स्वास्थ्य समिति, प्रशासनिक समिति, निर्माण समिति, विकास एवं नियोजन समिति बनाई जाती है।

chat bot
आपका साथी