पौधारोपण में लापरवाही क्षम्य नहीं

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की बैठकल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:46 PM (IST)
पौधारोपण में लापरवाही क्षम्य नहीं
पौधारोपण में लापरवाही क्षम्य नहीं

जागरण संवाददाता, मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पौधारोपण अभियान पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि जिन विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह निश्चित रूप से इसे पूरा करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी देखरेख में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में छायादार अधिक से अधिक पौधों को लगाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण का कार्य सम्पन्न होने के बाद उसकी जांच की जाएगी और जांच के दौरान लक्ष्य की पूर्ति नहीं पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक न्याय पंचायतों में मिनी फारेस्ट बनाएं। इसमें पीपल, पाकड़, नीम, सहजन, बरगद आम, अमरूद आदि पौधों को लगाएं। इस सीडीओ रामसिंह वर्मा, सीआरओ हंसराज, डीडीओ विजयशंकर, डीएफओ संजय विस्वाल, सीएमओ डा. सतीश चंद्र सिंह, डीआइओएस राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी उमेश गुप्ता, डीपीआरओ घनश्याम सागर, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित थे।

------------------

इन विभागों को निर्धारित है पौधारोपण लक्ष्य

पर्यावरण विभाग 75000, ग्राम्य विकास विभाग 762840, राजस्व विभाग 86880, पंचायत राज विभाग 86880, औद्योगिक विकास विभाग 1920, नगर विकास 13440, लोक निर्माण विभाग 7200, सिचाई विभाग 7200 कृषि विभाग 145860, पशुपालन विभाग 2760, सहकारिता विभाग 3480, उद्योग विभाग 5400, विद्युत विभाग 2160, माध्यमिक शिक्षा 1740, बेसिक शिक्षा 1740, प्राविधिक शिक्षा 3600, उच्च शिक्षा 13560, श्रम विभाग 1800, स्वास्थ्य विभाग 7200, परिवहन विभाग 1800, उद्यान विभाग 96276, पुलिस विभाग 4440, रेशम विभाग 18849, रेलवे विभाग 9480, रक्षा विभाग 4440, आवास विकास 5400 पौधे।

chat bot
आपका साथी