आवास प्लस के डाटा फीडिग में लापरवाही क्षम्य नहीं

मधुबन (मऊ) फतहपुर मंडाव विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा व परियोजना निदेशक मतस्यनाथ त्रिवेदी ने बैठक करके आवास प्लस के लाभार्थियों के डाटा फिडिग की समीक्षा किया। इसमें लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले को कत्तई बख्शा नही जाएगा। 15 जूलाई तक अपने ग्राम पंचायत का संपूर्ण डाटा फीडिग न कराने वाले सचिवों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:45 PM (IST)
आवास प्लस के डाटा फीडिग में लापरवाही क्षम्य नहीं
आवास प्लस के डाटा फीडिग में लापरवाही क्षम्य नहीं

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : फतहपुर मंडाव विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा व परियोजना निदेशक मतस्यनाथ त्रिवेदी ने  बैठक करके आवास प्लस के लाभार्थियों के डाटा फिडिग की समीक्षा किया। इसमें लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले को कत्तई बख्शा नही जाएगा। 15 जुलाई तक अपने ग्राम पंचायत का संपूर्ण डाटा फीडिग न कराने वाले सचिवों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

ब्लाक मुख्यालय पर आवास प्लस के लाभार्थियों का 12865 लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 7914 की डाटा फीडिग होने पर अधिकारी द्वय ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया। कुछ सचिवों द्वारा प्रपत्र उपलब्ध कराने के बावजूद सर्वर की समस्या के चलते डाटा फीडिग न होने की समस्या बताए जाने पर सीडीओ ने सचिवों को चेतावनी दिया कि 15 जुलाई तक रात-दिन अभियान चलाकर लाभार्थियों का डाटा फीडिग किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार को कत्तई बख्शा नही जाएगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, उल्लास सिंह सहित सभी सचिव व आपरेटर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी