एनडीआरएफ ने शहीद को किया सैल्यूट

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के तहत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:23 PM (IST)
एनडीआरएफ ने शहीद को किया सैल्यूट
एनडीआरएफ ने शहीद को किया सैल्यूट

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के तहत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11वीं वाहिनी वाराणसी के सेकंड कमांडर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के बरूहां पहुंची टीम ने शहीद हुए जवान राम मिलन चौहान के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सलामी दी।

बरूहां के ग्रामीण भले ही अपने सपूत के शहीद होने की तिथि भूल जाएं पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 15 मई 2018 को वाराणसी में गिरे फ्लाईओवर पुल से दबी बस में जान गंवा देने वाले राममिलन चौहान की याद बनाए रखा है। शहीदों की याद में चलाए जा रहे केंद्र सरकार के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इस गांव में कमांडर श्री सिंह सहित उपनिरीक्षक हरपाल, हेड कांस्टेबिल प्रभाकर, हरीशचंद्र झा, कांस्टेबिल हेमंत पांडेय, रत्नाकर मिश्रा, अजय कुमार, दिनेश, टीएस मुरली, विक्रम सिंह एवं देवराज पहुंचे। कमांडर श्री सिंह भावुक हो गए, जब कार्यक्रम में उपस्थित शहीद राममिलन की मां मैना देवी को सम्मानित कर रहे थे। इनको देखते ही मां फफक कर रो पड़ी। सांत्वना देने के बाद कमांडर उन्हें कुर्सी तक ले गए। मां एवं पिता को सम्मानित करने के साथ ही उन्होंने रोंगेटे खड़ा कर देने वाले देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने वाली छात्रा निधि सहित अन्य छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख डा. रामकृष्ण यादव एवं पूर्व प्रमुख सुजीत सिंह ने गांव के बुजुर्ग नागरिकों को सम्मानित किया। प्रधान विनय प्रकाश यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी