नगर पालिका व रेलवे चमकाएगी न्याज मुहम्मदपुरा की तकदीर

जागरण संवाददाता मऊ मऊनाथ भंजन नगर पालिका को जिला मुख्यालय बनने पर जहां कई मुहल्लों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:21 PM (IST)
नगर पालिका व रेलवे चमकाएगी न्याज मुहम्मदपुरा की तकदीर
नगर पालिका व रेलवे चमकाएगी न्याज मुहम्मदपुरा की तकदीर

जागरण संवाददाता, मऊ : मऊनाथ भंजन नगर पालिका को जिला मुख्यालय बनने पर जहां कई मुहल्लों के भाग्य जगे थे, वहीं रेलवे और नगर पालिका प्रशासन मिलकर अब सईदी रोड से लगे न्याज मुहम्मदपुरा की तकदीर जगाने वाले हैं। शीर्ष रेलवे प्रशासन की ओर से सईदी रोड की तरफ भी एक गेट बनाकर रेलवे स्टेशन तक फुट ओवरब्रिज देने का निर्णय लिया गया है। ऐसा होते ही शहर की लगभग 65 प्रतिशत आबादी का रेलवे स्टेशन पर आगमन इसी फुट ओवरब्रिज से होने लगेगा। सईदी रोड पर आम जन का झुकाव बढ़ते ही मकानों, दुकानों व होटलों का भाग्य बदलते देर नहीं लगेगी।

नगर पालिका प्रशासन की ओर से पहले ही सईदी रोड की चौड़ाई बढ़ाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सईदी रोड का निर्माण कार्य पूरा होते ही इस मार्ग पर आटो, कार आदि चलने लगेंगे। शहर के अधिकांश लोग इसी रास्ते मुंशीपुरा ओवरब्रिज होते हुए कोर्ट-कचहरी और अस्पतालों के लिए भी जाने लगेंगे। वहीं, रेलवे प्रशासन के अपनी परियोजना पूरी करने के बाद जब सईदी रोड तक लोग सीधे आवागमन करने लगेंगे तो सईदी रोड के किनारे लगी दुकानें और होटलों में लोगों का ठहराव भी बढ़ जाएगा। सहादतपुरा की तरह ही न्याज मुहम्मद पुरा में भी मालों और बड़े शोरूम खुलने लगेंगे। शीर्ष रेलवे प्रबंधन की ओर से भी निर्माण कार्य किए जाने की स्वीकृति दिए जाने के साथ-साथ तैयार किए गए स्टीमेट को भी मंजूर किया जा चुका है। पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी लंबे समय से रेलवे बोर्ड से इसकी मांग भी कर रहे थे, जिनके पत्र पर शीर्ष रेलवे प्रबंधन ने लगभग सात करोड़ रुपये की फुट ओवरब्रिज की योजना को पाइपलाइन में लाया है।

chat bot
आपका साथी