सचिव को शरारती तत्व ने फोन पर धमकाया

फतहपुर मंडाव विकास खंड क्षेत्र के केशवपुर सुल्तानीपुर में शरारती तत्व ने पंचायत भवन निर्माण को लेकर आक्रोश जताते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को मोबाइल फोन पर धमकी दी है। सचिव की तहरीर पर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:51 PM (IST)
सचिव को शरारती तत्व ने फोन पर धमकाया
सचिव को शरारती तत्व ने फोन पर धमकाया

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : फतहपुर मंडाव विकास खंड क्षेत्र के केशवपुर सुल्तानीपुर में शरारती तत्व ने पंचायत भवन निर्माण को लेकर आक्रोश जताते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को मोबाइल फोन पर धमकी दी है। सचिव की तहरीर पर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के केशवपुर सुल्तानीपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी रामचंद्र यादव द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है। इसमें पंचायत भवन के लिए चिह्नित भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न होने पर बीते 25 फरवरी को राजस्व विभाग द्वारा उसकी पैमाइश की गई थी। इसी बीच रविवार को सचिव के मोबाइल फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पंचायत भवन के निर्माण को लेकर धमकी दी गई। इसकी जानकारी लगते ही ग्राम पंचायत अधिकारी संघ आक्रोशित हो गया। सोमवार को संतोष यादव, अशोक यादव, राहुल यादव, राजेश यादव के साथ थाना पर पहुंचे सचिव रामचंद्र यादव ने पुलिस को तहरीर दी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है।

chat bot
आपका साथी