राष्ट्रीय लोक अदालत 11 जुलाई को

राष्ट्रीय लोक अदालत में विहित विषय वस्तुओं के संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ आवश्यकता अनुरूप सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों मोटर दुर्घटना प्रतिकार याचिकाएं पारिवारिक व वैवाहिक मामले शमनीय दंडिक वाद विद्युत अधिनियम के अंतर्गत शमनीय वाद श्रमवाद राजस्व मेडबंदी एवं दाखिल खारिज पंजीयन/स्टांप चकबंदी पब्लिक प्रीमीसेज एक्ट का निराकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:13 AM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 जुलाई को
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 जुलाई को

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के तत्वावधान में 11 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय के प्रांगण आयोजित होगा। इसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में विहित विषय वस्तुओं के संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ आवश्यकता अनुरूप सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकार याचिकाएं, पारिवारिक व वैवाहिक मामले, शमनीय दंडिक वाद, विद्युत अधिनियम के अंतर्गत शमनीय वाद, श्रमवाद, राजस्व, मेडबंदी एवं दाखिल खारिज, पंजीयन/स्टांप, चकबंदी, पब्लिक प्रीमीसेज एक्ट का निराकरण आदि का निराकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी