बुनियादी शिक्षा पर ही टिका है राष्ट्र का भविष्य

कार्यशाला .. - डायट प्राचार्य ने किया संकुल शिक्षकों का आह्वान - रैनी प्राथमिक विद्यालय में आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:15 PM (IST)
बुनियादी शिक्षा पर ही टिका है राष्ट्र का भविष्य
बुनियादी शिक्षा पर ही टिका है राष्ट्र का भविष्य

कार्यशाला ..

- डायट प्राचार्य ने किया संकुल शिक्षकों का आह्वान

- रैनी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, मऊ : परदहा शिक्षा क्षेत्र के रैनी प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक संकुल के सदस्यों ने एक-दूसरे से संवाद किया। बतौर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य प्रभुराम चौहान ने कहा कि बुनियादी शिक्षा पर ही राष्ट्र का भविष्य टिका हुआ है। गुणवत्तापरक प्राथमिक शिक्षा ही बालकों में आगे की शिक्षा के लिए नींव का कार्य करती है।

प्राचार्य ने कहा कि मिशन प्रेरणा के घटकों को मूर्त रूप देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक संकुल के सदस्यों की है। सबको रोल माडल के रूप में अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन कर उभरना होगा। रैनी प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसआरजी अरविद पांडेय ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, शिक्षक डायरी, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची और शिक्षकों को प्रदत्त मिशन प्रेरणा के सभी माड्यूल पर विस्तार से चर्चा किया। एआरपी रेनू पांडेय तथा प्रमोद चौहान ने शिक्षण योजना के प्रयोग की जानकारी दिया। प्रावि रैनी की तरन्नुम गजाला ने टीएलएम निर्माण एवं शिक्षण योजना तैयार करने के बारे में बताया। इस अवसर पर रैनी विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेशदत्त राय, नम्रता, फरजाना खातून, तरन्नुम गजाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी