वोटरलिस्ट में दर्ज हो गया प्रधान पद प्रत्याशी का नाम

जागरण संवाददाता मऊ कोपागंज ब्लाक के अहिलास अल्लीपुर निवासी प्रधान पद की प्रत्याशी रेनू सिह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:54 PM (IST)
वोटरलिस्ट में दर्ज हो गया प्रधान पद प्रत्याशी का नाम
वोटरलिस्ट में दर्ज हो गया प्रधान पद प्रत्याशी का नाम

जागरण संवाददाता, मऊ : कोपागंज ब्लाक के अहिलास अल्लीपुर निवासी प्रधान पद की प्रत्याशी रेनू सिंह का विकास भवन पर धरना प्रदर्शन व हंगामा आखिरकार रंग ला गया। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने उसका नाम सही कर दिया।। जांच में पता चला कि विभागीय गड़बड़ी की वजह से उसका नाम 18 किमी दूर दूसरे ग्राम पंचायत में चला गया था।

पूनम सिंह पत्नी राजेश सिंह पिछले कई महीनों से अपने ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। इस आधार पर वह गांव में मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान की अपील भी कर रही हैं। वह प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ही डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आशंका जताई थी कि उनके विरोधी उनका नाम वोटरलिस्ट में हेराफेरी करना चाहते हैं। शुक्रवार को अपना पर्चा कंपलीट कराने के लिए मतदाता सूची निकलवाईं तो उनका नाम ही मतदाता सूची में नहीं था। गहराई से पता कीं तो ज्ञात हुआ कि उनके गांव से 18 किलोमीटर दूर इसी ब्लाक के दूसरे गांव अल्लीपुर में उनका नाम दर्ज है। सबसे मजेदार बात यह कि जिस दूसरे अल्लीपुर गांव में पूनम सिंह का नाम दर्ज किया गया है उस गांव में कोई सामान्य जाति का रहता ही नहीं है। इसके बाद वह विकास भवन पहुंची और धरने पर बैठ गई। उसके हंगामा को देखकर आला अफसर हरकत में आए। खुद जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने मतदाता सूची की जांच करने का निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी होरीलाल यादव को दी। इसके बाद महिला देर रात अपने घर चली गई। इसे जागरण ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी होरीलाल यादव रात में ही दोनों ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची मंगवाई और जिला निर्वाचन कार्यालय में देर रात बैठक कर देखा तो गड़बड़ी मिली। इसके बाद उन्होंने रातोंरात उन्होंने मतदाता सूची सही करवाई। इसके बाद पूनम सिंह को शनिवार को कार्यालय बुलाकर उन्हें नई मतदाता सूची सौंप दी। इसके बाद पूनम सिंह अपने ब्लाक में नामांकन के लिए रवाना हो गईं।

chat bot
आपका साथी