चिता के बोझ से कराह रहा मुक्तिधाम

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना संक्रमण का यह दौर लोगों को अंदर तक कुरेद रहा है। हर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 06:27 PM (IST)
चिता के बोझ से कराह रहा मुक्तिधाम
चिता के बोझ से कराह रहा मुक्तिधाम

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमण का यह दौर लोगों को अंदर तक कुरेद रहा है। हर कोई बेचैन हैं, हर तरफ से मौत की चित्कार गूंज रही है। जिधर देखिए उधर से शव लेती गाड़ियां मुक्तिधाम की तरफ बढ़ रही हैं। आस-पास के रहने वाले लोग भी हतप्रभ हैं। इस तरह की तस्वीर आस-पास के लोगों ने कभी नहीं देखी थी। एक शव जला नहीं कि दस शवों की लाइन लगी हुई है। यह देख जनपद के हर कोने से सिसकियां निकल रही हैं। खासकर दोहरीघाट कस्बा का हर आम आदमी सोचने पर विवश है कि यह कैसा दौर आ गया। मुर्दों को दाह संस्कार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। यह मंजर दोहरीघाट के मुक्तिधाम का है। यहां पिछले एक सप्ताह से शवों की लाइन लगी हुई है। हद तो तब हो गई जब रविवार को 130 शव शाम छह बजे तक जल चुके थे। यही नहीं एक दिन पूर्व भी 106 शव जलाए गए थे। यानी दो दिन में 236 शवों का दाह संस्कार किया गया। यह यहां के लोगों के लिए कोई ऐतिहासिक पल से कम नहीं है। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार शव जलाने के लिए अब श्मशान घाट पर जगह कम पड़ती जा रही है। लोग एक किलोमीटर दूर तक सिचाई विभाग के बंधे पर शवों का अंतिम दाह संस्कार कर रहे हैं। लाइन से जल रहे शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कोरोना ने लोगों के सांसों पर ब्रेक लगा दिया है। यह कब तक चलता रहेगा, कोई कुछ नहीं बोल पा रहा है। श्मशानघाट पर आया हर कोई कोई भींगी आंखों से अपनों के चिता को जलते निहार रहा है।

chat bot
आपका साथी