बुनकर कालोनी पर मुख्तार गिरोह का कब्जा

गरीबों असहाय व हथकरघा बुनकरों के लिए बनाई गई बुनकर कालोनी में विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। बुधवार को श्री गंगा-तमसा सेवा समिति के महामंत्री व पूर्व सभासद छोटेलाल गांधी ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:45 PM (IST)
बुनकर कालोनी पर मुख्तार गिरोह का कब्जा
बुनकर कालोनी पर मुख्तार गिरोह का कब्जा

जासं, मऊ : गरीबों, असहाय व हथकरघा बुनकरों के लिए बनाई गई बुनकर कालोनी में विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। बुधवार को श्री गंगा-तमसा सेवा समिति के महामंत्री व पूर्व सभासद छोटेलाल गांधी ने प्रशासन को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। बताया है कि गरीब, असहाय, हथकरघा बुनकरों का जीवन सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बुनकर कालोनी बनाई गई थी। इसमें धन-बल से संपन्न दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर रह रहे हैं। लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिकायत किए जाने पर सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्राद्योग द्वारा जाचोपरांत अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध नोटिस जारी किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। 23 अक्टूबर को जिलाधिकारी को गैर आंवटियों की सूची, समाचार पत्र की छायाप्रति के साथ दिया परंतु आदेश के बावजूद सहायक आयुक्त द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इसके बावजूद हथकरघा बुनकरों की जगह विधायक से संबंधित धन-बल से संपन्न लोग कब्जा जमाए हुए हैं। मांग किया कि एंटी भू-माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी