सिटी स्कैन के लिए महिला से लिया पैसा, हंगामा

जागरण संवाददाता मऊ जिला अस्पताल की दीवारों पर चारों तरफ बड़े अक्षरों में लिखा गया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:44 PM (IST)
सिटी स्कैन के लिए महिला से लिया पैसा, हंगामा
सिटी स्कैन के लिए महिला से लिया पैसा, हंगामा

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला अस्पताल की दीवारों पर चारों तरफ बड़े अक्षरों में लिखा गया है, दलालों से सावधान रहें। जबकि हकीकत यह है कि अस्पताल दलालों का ही अड्डा बन गया है। पर्ची कटाने से लेकर दवा दिलाने और जांच कोई भी काम बिना दलाल के हो ही नहीं सकता है। शनिवार को भी एक ऐसा मामला प्रकाश में आया, जब जांच कराने के बाद महिला ने रिपोर्ट मांगी तो धनउगाही की बात उजागर हुई। पीड़ित ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचित किया और पैसे लेने वाली महिला को पुलिस थाने लेकर गई।

कोपागंज के मोहम्मदपुर झझवां निवासी रामकुमार चौहान ने बताया कि वह अपनी पत्नी हृदया देवी का इलाज कराने जिला अस्पताल में आया था। अस्पताल में एक महिला ने उनसे सीटी स्कैन करने के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की। कहा कि वह आसानी से उनका सिटी स्कैन और कोरोना की जांच करा देगी। मरीज द्वारा अपने पास इतना पैसा नहीं होना बताए जाने पर महिला दलाल 400 रुपये पर ही काम कराने पर तैयार हो गई। इसके बाद महिला ने उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब महिला का नंबर नहीं आया तो उसने सिटी स्कैन कर रहे व्यक्ति से पूछा। इस पर उसने किसी को पैसे देने के बाबत पूछताछ किया। पीड़ित ने बताया कि एक महिला को उसने 400 रुपए दिए हैं। कार्यरत कर्मचारी ने महिला को लाने को कहा। काफी खोजबीन करने के बाद वह महिला मिली और उसने सिटी स्कैन केंद्र पर जाने से मना कर दिया। पीड़ित ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को पूरी बात बताई। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में पहुंची पुलिस उस महिला को अपने साथ थाने ले गई। मरीजों से दलालों की वसूली आम बात हो चुकी है। अभी कुछ दिन पहले एंटीरैबिज इंजेक्शन लगाने के लिए भी आए मरीजों से पैसा वसूला जा रहा था।

chat bot
आपका साथी