डेढ़ माह बाद भी लापता युवक का नहीं चला पता

जागरण संवाददाता मऊ डेढ़ माह पूर्व घर से लापता युवक का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:24 PM (IST)
डेढ़ माह बाद भी लापता युवक का नहीं चला पता
डेढ़ माह बाद भी लापता युवक का नहीं चला पता

जागरण संवाददाता, मऊ : डेढ़ माह पूर्व घर से लापता युवक का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है जबकि घटना के दूसरे दिन ही रामपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी। स्वजनों ने युवक के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों के यहां गुहार लगाई है। रामपुर थाना क्षेत्र के छतहरा गांव निवासी 23 वर्षीय अजय चौहान 10 अगस्त की रात को नौ बजे गांव के बाहर मकान पर अपने भाई के लिए भोजन लेकर गया था। भोजन देने के बाद वह गांव में हो रही भागवत कथा सुनने की बात कहकर चला गया। जब सुबह तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने हर संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन की। पता न चलने पर रामपुर थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद भी हुआ था। इन लोगों ने उसे गायब करने की धमकी दी थी। पिता अमरनाथ चौहान का कहना है कि उसके बेटे के साथ कोई घटना न घट जाए। पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर रामपुर थाने के एसआइ रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि अजय को एडमिशन के लिए 8000 रुपये की जरूरत थी। मांगने पर पिता, कमा रहे दो भाइयों ने देने से इन्कार कर दिया। इसकी वजह से वह घर से चला गया है। वैसे उसकी मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है। स्वजनों के कहने पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी