पंचायत चुनाव में आए प्रवासियों ने बढ़ाई मुसीबत

कोरोना महामारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:34 PM (IST)
पंचायत चुनाव में आए प्रवासियों ने बढ़ाई मुसीबत
पंचायत चुनाव में आए प्रवासियों ने बढ़ाई मुसीबत

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : कोरोना महामारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। लाकडाउन और पंचायत चुनाव के दौरान घर आए प्रवासी म•ादूरों ने मुसीबत बढ़ा दी है। कोरोना पाजिटिव गंभीर रोगियों की मौत भी हो रहीं है लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस जानलेवा महामारी रोकने के लिए न तो कोई प्रभावी कदम उठाएं जा रहें हैं और न गांवों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।

ब्लाक क्षेत्र के देवकली विशुनपुर गांव में पिछले एक महीने के अंदर कोरोना पाजिटिव पांच लोगों की मौत के बाद भी अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना पाजिटिव मरीजों के मौत के बाद गांव में खौफ बना हुआ है। पंचायत चुनाव और लाकडाउन के दौरान शहरों से आए प्रवासी मजदूर भी गांव के वातावरण में घुल मिल चुके हैं। ऐसे में वायरस पर काबू पाने के लिए सदिग्ध मरीजों की जांच और गांव में सैनिटाइजेशन न होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। गांव के पीयूष राय, सोमनाथ शर्मा, बृजेश कुमार, जगदीश शर्मा राजाराम यादव, संजय, राकेश ने बताया कि गांव में अब तक वायरस से पांच लोगों की मौत से ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं। इसके बावजूद प्रशासन कोरोना वायरस के खौफ में रह रहे ग्रामीणों की न कोई खबर ले रहा है और न ही इस जानवर महामारी फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन को लेकर गंभीर है।

chat bot
आपका साथी