लाउडस्पीकर बजाने के विरोध में दिया ज्ञापन

जासं मधुबन (मऊ) स्थानीय तहसील क्षेत्र में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर बजाने के विरोध में नागरिकों ने उपजिलाधिकारी लाल बाबू दुबे को ज्ञापन दिया और इस पर रोक लगाने की मांग किया। इस मामले में एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। स्थानीय बाजार के अमरेश चौरसिया कपूरचंद वर्मा रामचंद्र गुप्त दुर्गाशीष दूबे बंटी सिंह बृजेश मल्ल ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लॉकडाउन में मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान देने पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाया गया है। इसके बावजूद मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर कोई रोक नहीं लग सका है। इससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में एसडीएम ने नियमानुसार कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:42 PM (IST)
लाउडस्पीकर बजाने के विरोध में दिया ज्ञापन
लाउडस्पीकर बजाने के विरोध में दिया ज्ञापन

जासं, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर बजाने के विरोध में नागरिकों ने उपजिलाधिकारी लाल बाबू दुबे को ज्ञापन दिया और इस पर रोक लगाने की मांग किया। इस मामले में एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। स्थानीय बाजार के अमरेश चौरसिया, कपूरचंद वर्मा, रामचंद्र गुप्त, दुर्गाशीष दूबे, बंटी सिंह, बृजेश मल्ल ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लॉकडाउन में मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान देने पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाया गया है। इसके बावजूद मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर कोई रोक नहीं लग सका है। इससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में एसडीएम ने नियमानुसार कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी