जनसुनवाई में आए 14 प्रार्थना पत्र, निस्तारण का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता मऊ राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रांतीय खंड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:44 PM (IST)
जनसुनवाई में आए 14 प्रार्थना पत्र, निस्तारण का दिया निर्देश
जनसुनवाई में आए 14 प्रार्थना पत्र, निस्तारण का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, मऊ : राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस में जन सुनवाई हुई। इसमें महिला उत्पीड़न के 14 मामले आए। सदस्य ने संबंधित थानों को निस्तारण के लिए अग्रसारित कर दिया। निर्देश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके पूर्व सदस्य महिला आयोग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ एवं प्रेमलता मंजू तिवारी पूर्व माध्यमिक समिति बाल शिशु गृह जमालपुर मुहम्मदाबाद गोहना का निरीक्षण किया।

कई लोगों ने की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार, मिला आश्वासन

जन सुनवाई के दौरान फरीदाबाद थाना मुहम्मदाबाद गोहना की स्नेहा चौहान, टड़वापुर चौबे मुहम्मदाबाद गोहना की अंजू, डोमनपुरा कसारी थाना दक्षिणटोला की जरीना परवीन, कालीचौरा कोतवाली निवासी सुनीता, मऊ कुबेर निवासी हलधरपुर निवासी रिकू चौहान ने प्रार्थना पत्र दिया। इसी प्रकार मानिकपुर थाना हलधरपुर सरिता, चकरा हलधरपुर निवासी गुड़िया, सारंगपुर निवासी गुड्डी, डंगौली थाना मुहम्मदाबाद गोहना निवासी ममता, जमीन परदहा मधुबन निवासी तारा देवी, तिलई खुर्द घोसी की छुहडी देवी, भरौली कोपागंज की नागेश्वरी देवी, कस्बा खास नई कोट घोसी की पुष्पा सिंह एवं तिलई खुर्द नेवादा घोसी की हिरामती ने शिकायती आवेदन किया।

आयोजन में शक्ति मिशन के तहत लगाए गए जागरुकता स्टाल, लोगों को मिली सलाह

इस दौरान आभा त्रिपाठी ने मिशन शक्ति के तहत जागरूकता स्टाल लगाया था। इस अवसर पर सचिव कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट आशुतोष राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, बृजेश कुमार सिंह, अशोक पांडेय, लालमनि, गरिमा सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी