मनरेगा की धीमी रफ्तार पर डीसी ने लगाई क्लास

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक सभागार में बुधवार को डीसी मनरेगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Feb 2018 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 09:37 PM (IST)
मनरेगा की धीमी रफ्तार पर डीसी ने लगाई क्लास
मनरेगा की धीमी रफ्तार पर डीसी ने लगाई क्लास

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक सभागार में बुधवार को डीसी मनरेगा तेजभान ¨सह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। इसमें मनरेगा द्वारा कराए गए विकास कार्यों, आवास, शौचालय आदि का हाल जाना। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त श्रम व रोजगार ने और तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

डीसी मनरेगा मनरेगा की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिलनी चाहिए। इस योजना से पात्र लोगों को ही लाभान्वित करना है। यदि किसी अपात्र को आवास दिया तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ अपात्र लाभार्थी से रिकवरी भी कराई होगी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हरिवंश प्रसाद, एडीओ पंचायत सतीश मौर्य, वरिष्ठ लिपिक अच्छेलाल, संदीप, शहंशाह आलम, प्रमोद कुमार, बबलू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी