समाप्त हो नवीन पेंशन व ठीकेदारी प्रथा

समाप्त हो नवीन पेंशन व ठेकेदारी प्रथा ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:27 PM (IST)
समाप्त हो नवीन पेंशन व ठीकेदारी प्रथा
समाप्त हो नवीन पेंशन व ठीकेदारी प्रथा

जागरण संवाददाता, मऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अविनाश सिसोदिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिला महिला चिकित्सालय सहित जनपद के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के पांचवें दिन वक्ताओं ने कहा कि सरकार नवीन पेंशन को खत्म कर पुरानी पेंशन को बहाल करे, आउटसोर्सिंग, संविदा तथा ठीकेदारी व्यवस्था को समाप्त करते हुए समान कार्य समान वेतन लागू करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने समेत आदि मांगों को के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया । इसमें चंद्रमणि त्रिपाठी, राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, सोनू मौर्या, सुमन चौहान, अनीता, सारिका राय, सरोज यादव, ज्योति किरण, सुमनलता, गुड्डी, कंचन वर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, आशुतोष राय, शिवमणि, प्रमोद सिंह, संजय मिश्रा, आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी