दूरसंचार केंद्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ब्लाक मुख्यालय स्थित दुरसंचार केंद्र की सेवा महीनों से ध्वस्त है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने दुरसंचार केंद्र के कर्मचारियों व उच्च अधिकारियों को लिखित तथा मौखिक रूप से दिया। फिर भी नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद भी नेटवर्क की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर रानीपुर, फतेहपुर, गोकुलपुरा, पड़री, चकियां, रानीपुर, काझा, अस्सीभवन, चितबिसांव, कोड़र, गोपालपुर, भुसुवां आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने दूरसंचार केंद्र पर जमकर प्रदर्शन कर विभाग पर डीजल बेचने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:55 PM (IST)
दूरसंचार केंद्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
दूरसंचार केंद्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जासं, रानीपुर (मऊ) : ब्लाक मुख्यालय स्थित दूरसंचार केंद्र की सेवा महीनों से ध्वस्त है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने दूरसंचार केंद्र के कर्मचारियों व उच्च अधिकारियों को लिखित तथा मौखिक रूप से दिया। फिर भी नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद भी नेटवर्क की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर रानीपुर, फतेहपुर, गोकुलपुरा, पड़री, चकिया, रानीपुर, काझा, अस्सीभवन, चितबिसांव, कोड़र, गोपालपुर, भुसुवां आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने दूरसंचार केंद्र पर जमकर प्रदर्शन कर विभाग पर डीजल बेचने का आरोप लगाया। भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशक्ति ¨सह के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीण रानीपुर दुरसंचार केंद्र पहुंचे और प्रदर्शन कर विभाग को चेताया। आरोप लगाया कि अधिकारी-कर्मचारी प्राइवेट टेलीकाम कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोटी रकम का सौदा कर रहे हैं। इस अवसर पर सुनील ¨सह, रामप्रकाश, दिनेश मौर्य, रमेश ¨सह, जितेंद्र यादव, मुकेश ¨सह, प्रशांत, नंद प्रताप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी