56 लाभार्थियों को लगाया गया मंगल टीका

जिस पल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार सोमवार को ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:32 PM (IST)
56 लाभार्थियों को लगाया गया मंगल टीका
56 लाभार्थियों को लगाया गया मंगल टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : जिस पल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार सोमवार को वह शुभ पल आ ही गया। एक वर्ष से भी अधिक समय संक्रमण के साए में रहने और वैक्सीन लांच होने के डेढ़ माह बाद बहुप्रतिक्षित मंगल टीका आम आदमी के लिए सुरक्षा कवच बना। यह संदेश भी कि 28 दिन बाद दूसरी डोज लो और कोरोना को अंतिम विदाई दो।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि पहले और दूसरे चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्करो को टीका लगने के बाद वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम आदमी के लिए भी मंगल टीके का शुभारंभ हो चुका है। जिले में सोमवार को तीन केंद्रों पर आम लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। टीकाकरण के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे जहां लाभार्थी को टीका लगाया गया। तीसरे चरण के पहले दिन 56 लाभार्थियों को स्वदेशी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया कि तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक के लोग तथा 45 वर्ष के वे लोग जो किसी गंभीर बीमारी (कोमारविड) से ग्रसित हैं उनको वैक्सीन की पहली डोट दी गई। तीन केंद्रों में जिला अस्पताल में 21, महिला अस्पताल में 25 तथा निजी अस्पताल में 10 लोगों को टीका लगाया गया।

वही आयुष्मान योजना से आच्छादित शारदा नारायण अस्पताल में हास्पिटल के संरक्षक जगत नारायन सिंह को पहला डोज लगा। इस अवसर पर डा. वकील अली,डब्लूएचओ के एचएमओ डा. पदम जैन,यूनिसेफ से सौरभ सिह, अभिषेक सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक संजय सिंह,डा. सुजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान निजी अस्पताल की तरफ से टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9559897488 भी जारी किया गया।

सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य,जांच में नहीं मिला संक्रमित

मऊ : कोविड-19 की जांच में सोमवार को एंटीजन और लैब सहित 973 की जांच कराई गई, इसमें एक भी संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ डा. एससी सिंह ने बताया कि एंटीजन से 378 की जांच कराई गई और लैब से 595 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें एक भी संक्रमित नहीं मिला। जनपद से अभी तक 1,38,597का नमूना लैब भेजा गया है जिसमें 1,36,477 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,35,171 निगेटिव है और 2120 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 3014 संक्रमित मिले है और 2975 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 39 की मौत हुई है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 1,78,270 की जांच कराई गई है 1649 संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी