23 को आएगी मंडलीय टीएसी, करेगी पाई-पाई का हिसाब

हड़कंप.. - दिसंबर में टाप 25 ग्राम पंचायतों में निकाले गए थे पांच करोड़ - मंडलायुक्त ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:15 PM (IST)
23 को आएगी मंडलीय टीएसी, करेगी पाई-पाई का हिसाब
23 को आएगी मंडलीय टीएसी, करेगी पाई-पाई का हिसाब

हड़कंप..

- दिसंबर में टाप 25 ग्राम पंचायतों में निकाले गए थे पांच करोड़

- मंडलायुक्त ने उपनिदेशक के नेतृत्व में गठित की है जांच टीम

जागरण संवाददाता, मऊ : कार्यकाल खत्म होने से पूर्व ग्राम निधि के धन का अनियमित भुगतान करने वाली ग्राम पंचायतों की अब खैर नहीं। दिसंबर में बिना स्टीमेट व एमबी यानि मेजरमेंट बुक के धड़ल्ले से 14वें व राज्यवित्त की धनराशि का भुगतान करने वाली ग्राम पंचायतों की अब टीएसी जांच करेगी। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, बलिया व मऊ में टीएसी जांच टीम गठित कर दी है। मंडलीय उपनिदेशक पंचायती राज के नेतृत्व में सहायक लेखाधिकारी ग्राम्य विकास विभाग एवं प्राविधिक परीक्षक ग्राम्य विकास सबसे अधिक भुगतान करने वाली जनपद के टाप 25 ग्राम पंचायतों की जांच करेंगे। 23 जनवरी को मंडलीय टीम जनपद में आ रही है, जो पाई-पाई का हिसाब करेगी।

प्रदेश में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर की रात 12 बजे समाप्त हो गया। भंग होने के पूर्व ही खेल शुरू कर दिए गए। तत्कालीन प्रधानों व ग्राम सचिवों दिसंबर माह में अनियमितता का खेल खेला। ग्राम निधि के खाते में आए स्वच्छता पेयजल के मद में केंद्रीय 14वां वित्त एवं परिसंपत्तियों की रखरखाव के लिए राज्य सरकार से मिले राज्यवित्त की पूरी धनराशि को बिना काम कराए, स्टीमेट व एमबी कराए ही प्राइवेट फर्मों के खाते में भेज दिया गया। इसे संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने टीएसी यानि तकनीकी सलाहकार समिति का गठन किया है।

==

जिले में सर्वाधिक भुगतान करने वाली ग्राम पंचायतें (लाख में)

ब्लाक बड़रांव : अमिला (44.56), हरघौली (26.92), भेलउर चंगेरी (21.83), पीवाताल (17.33), चक भगवानदास (14.85)।

ब्लाक परदहा : पिजड़ा (35.93), रकौली (23.55), ताजोपुर (23.47), कुशमौर (20.89), रणवीरपुर (15.97), नसोपुर (14.98)।

ब्लाक फतहपुर मंडाव : मीरपुर मु. दरियाबाद (30.03), परदहा (16.87)। ब्लाक मु.बाद गोहना : खैराबाद (25.08)। ब्लाक कोपागंज : अलीनगर (24.62), तिघरा (14.78)। ब्लाक दोहरीघाट : गोंठा (19.84), पनिखापुर (14.46)। ब्लाक रतनपुरा : पिडोहरी (18.64), जगदीशपुर (15.10), दतौड़ा (14.57)। ब्लाक घोसी : बेला सुल्तानपुर (18.01)। ब्लाक रानीपुर : सरौदा (16.43), हाफिजपुर (14.31)।

chat bot
आपका साथी