मिशन प्रेरणा को सफल बनाएं शिक्षक

-घोसी में हुई शिक्षकों की बैठक -बीईओ ने किया सभी को प्रेरित जागरण संवाददाता घोसी (म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:19 PM (IST)
मिशन प्रेरणा को सफल बनाएं शिक्षक
मिशन प्रेरणा को सफल बनाएं शिक्षक

-घोसी में हुई शिक्षकों की बैठक

-बीईओ ने किया सभी को प्रेरित

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : डायट के प्राचार्य प्रभुराम चौहान ने मिशन प्रेरणा को जिले की सफलतम योजना बताया। उन्होंने इसकी लय आगे भी जारी रखने के लिए सभी शिक्षकों का सहयोग अनिवार्य बताया।

हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का दायित्व संभालने वाले रमेश सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. रामविलास भारती के संचालन में स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर शनिवार को शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एवं डायट प्राचार्य श्री चौहान ने कहा कि प्रेरणा मिशन को सफल बनाने हेतु शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक प्रबंधन किया जाना अनिवार्य है। यह प्रबंधन ही मिशन को सफल बना सकता है। अध्यक्षीय संबोधन मेंखंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 काल में भी शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखना एक चुनौती है पर इस ब्लाक के शिक्षकों ने अपनी निष्ठा एवं समर्पण के बल पर गुणवत्ता बनाए रखा। कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। शिक्षक देश के संचालन की बागडोर संभालने वाली पीढ़ी गढ़ता है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रूपेश पांडेय, सभापति रामप्रभाव सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रिजवान अहमद, रामकेर यादव, अनिल श्रीवास्तव एवं दिनेश सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में डा.शिरोमणि, दिनेश कुमार, विवेक सिंह, भारत भूषण, प्रदीप वर्मा, रामानंद यादव, अमीरुद्दीन अंसारी, अनीता राय, सुभावती, ऊषा, ओमप्रकाश, दुक्खी एवं अमित सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी