लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) सरकार लाकडाउन कर लोगों को महामारी से निजात दिलाने प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:11 PM (IST)
लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां
लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : सरकार लाकडाउन कर लोगों को महामारी से निजात दिलाने पर तुली हुई है लेकिन लोग कोरोना से लड़ने को तैयार हैं। बेपरवाह कस्बा के पुराना एसबीआई बैंक से लेकर भरत मिलाप सहित चौक पर भीड़ का ऐसा आलम लगा था कि देखने वाले भौचक्क थे।

भीड़ लाकडाउन को पाकेट में लेकर घूम रही थी, वही होमगार्ड भीड़ से हटने का आह्वान कर रहे थे। इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं था। प्रशासन की तरफ से कुछ आवश्यक वस्तुओं के लिए निर्धारित समय के लिए दुकान खोलने का आदेश है लेकिन इसका कोई पालन कस्बा में नही हो रहा है। पुलिस आती है। सभी छुप जाते है। पुलिस के लौटते ही पुन: वही कार्य शुरू हो जा रहा है। किसी को महामारी का भय नहीं है, लेकिन क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।व्यवस्था को बिगाड़ने में भीड़ का ही काम होता है। फिर राग अलापते हैं कि प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। कोरोना का भय नहीं और लाकडाउन को पाकेट में लेकर चलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन जल्द कड़ा कदम नहीं उठाता है तो भयावह स्थिति से कोई नहीं रोक पाएगा।

chat bot
आपका साथी