बढ़ती महंगाई को लेकर वामपंथी दलों ने किया प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल रसोई गैस आदि के दामों में हो रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:48 PM (IST)
बढ़ती महंगाई को लेकर वामपंथी दलों ने किया प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर वामपंथी दलों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि के दामों में हो रही बेतहासा बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। महंगाई न घटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

पूर्व जिला मंत्री रामसोच यादव ने कहा कि कोरोना काल के महामारी से परेशान आम जनता को राहत देने के बजाय केंद्र सरकार बड़े कारपोरेट पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनता पर बोझ लाद रही है। केंद्र सरकार लगातार छह महीने से आंदोलित किसानों की मांगों को नजरअंदाज करती जा रही है। आज किसान अपनी उपज गेहूं को लेकर क्रय केंद्रों पर लाइन लगाकर इंतजार करता रहा लेकिन उनकी गेहूं की खरीदारी नहीं की गई। अब ट्यूबवेल को भी मीटर से चलाने का आदेश राज्य सरकार ने करके किसानों पर हमला कर दिया है। भाकपा के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि योगी सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। थानों में गरीबों की बातें नहीं सुनी जा रही हैं। प्रदेश में दुष्कर्म का बोलबाला बना हुआ है। दलित बच्चियों को दुष्कर्म का शिकार बनाया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में रामजीत चौहान, सुभाष, परीक्षित सिंह, बेचई भारती, नंदलाल, श्रीलाल शर्मा, बंधु, साधु यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी