हीलाहवाली पर चार अस्पतालों को चेतावनी

जागरण संवाददाता मऊ कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:07 PM (IST)
हीलाहवाली पर चार अस्पतालों को चेतावनी
हीलाहवाली पर चार अस्पतालों को चेतावनी

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान सोमवार को जनपद के चार कोविड अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पतालों द्वारा हीलाहवाली करने पर वह भड़क गए और हर हाल में संक्रमित मरीजों को भर्ती करने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि अगर संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अस्पताल संचालकों ने संसाधन का रोना रोया तो उन्होंने दरकिनार करते हुए व्यवस्था करने का निर्देश दिया और कहा कि आक्सीजन की उनके तरफ से व्यवस्था की जाएगी।

सिटी मजिस्ट्रेट पहले पीएल गुप्ता के अस्पताल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संसाधन का हवाला देते हुए कहा कि यहां तीन मरीज अधिक भर्ती किए गए हैं। उनके यहां स्टाफ कम हैं। इसलिए इनको दूसरे में शिफ्ट कराया जाए। कहो कि किसी भी कीमत पर हटाए नहीं जाएंगे। इनका यहीं उपचार होगा। शारदा नारायन हास्पिटल में गंभीर एक मरीज को आइसीयू में रखने का निर्देंश दिया। इसी प्रकार प्रकाश हास्पिटल पर पहुंचे और यहां भी आक्सीजन के कमी की बात कही गई। उन्होंने तत्काल आक्सीजन उपलब्ध कराया। यहां से सीधे वह एल टू अस्पताल परदहां पहुंचे। यहां तमाम मरीज के परिजन अस्पताल में घुसकर मरीजों से मिल रहे थे। इस पर वह मरीजों के परिजनों को बुलाकर समझाया और डाक्टर से मिलकर सारी जानकारियां लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पुलिस तैनात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी