दुकान में आग से लाखों की क्षति, एक नामजद

जागरण संवाददाता नौसेमरघाट (मऊ) सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया पुल स्थित चिरकुटहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:53 PM (IST)
दुकान में आग से लाखों की क्षति, एक नामजद
दुकान में आग से लाखों की क्षति, एक नामजद

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया पुल स्थित चिरकुटहा में आरओ की दुकान में मंगलवार की दोपहर आगजनी में नकदी सहित एक लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बावजूद भी दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस दौरान तीन गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग को किसी तरह से बुझाया। इस मामले में दुकान मालिक के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सिकटिया पुल के चिरकुटहा गांव निवासी हृदय नारायण यादव आरो मशीन से पानी बेचने का कार्य करते हैं। सुबह दुकान खोलकर वह बैठे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से उनके मकान में आग लग गई। उनका मकान व दुकान धू-धू कर जलने लगा। इससे अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गई। आग की लपटें देखकर मानपुर राघव पट्टी, दर्पण नारायणपुर गांव के लोग आ गए। इस दौरान दमकल विभाग को सूचित किया गया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने घंटों अथक प्रयास करके आग पर काबू पाया। इसके पूर्व दुकान में लगे दो आरओ मशीन, तीन मोटर, चार स्टार्टर, 350 लीटर पानी वाला डिब्बा एवं 404 का बाटल, कटाई मड़ाई कर रखा गया 20 क्विटल गेहूं, 50 क्विटल पशुओं का चारा, 90 हजार नकदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। बाद में 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि उसके घर के पीछे शिवानंद गुप्ता ने जमीन लेकर प्लाटिग किया था। सुबह वह अपने जमीन में खर-पतवार में आग लगाकर छोड़ दिया था। इसकी वजह से आग फैलते हुए उसके घर तक आ गई और उसका सब कुछ तबाह हो गया। पीड़ित ने इस संबंध में प्लाटिग करा रहे शिवानंद गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत राय पहुंचकर क्षति आकलन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेज दी है।

chat bot
आपका साथी