लाख कवायद फिर भी मात्र 46.93 फीसद गेहूं की खरीद

मऊ पंद्रह दिन तक गेहूं खरीद के लिए बढ़े समय का लाभ विभाग नहीं उठा सका और आखिरकार गेहूं खरीद का फीसद 50 तक नहीं पहुंच सका। हालात यह रही कि अंतिम दिन मात्र .29 फीसद गेहूं की खरीद की गई जबकि विभाग युद्धस्तर पर इसे 50 फीसद करने की जी-तोड़ मेहनत करता रहा। अंतिम दिन तक कुल 46.93 फीसद गेहूं की खरीद की गई। लगभग तीन फीसद कम खरीद से विभाग को मायूस होना पड़ा। फिर भी विभाग बेहतर खरीद का दावा कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:20 PM (IST)
लाख कवायद फिर भी मात्र 46.93 फीसद गेहूं की खरीद
लाख कवायद फिर भी मात्र 46.93 फीसद गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, मऊ : पंद्रह दिन तक गेहूं खरीद के लिए बढ़े समय का लाभ विभाग नहीं उठा सका और आखिरकार गेहूं खरीद का फीसद 50 तक नहीं पहुंच सका। हालात यह रही कि अंतिम दिन मात्र .29 फीसद गेहूं की खरीद की गई जबकि विभाग युद्धस्तर पर इसे 50 फीसद करने की जी-तोड़ मेहनत करता रहा। अंतिम दिन तक कुल 46.93 फीसद गेहूं की खरीद की गई। लगभग तीन फीसद कम खरीद से विभाग को मायूस होना पड़ा। फिर भी विभाग बेहतर खरीद का दावा कर रहा है।

जनपद में 53 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसकी तिथि 15 जून अंतिम निर्धारित की गई थी लेकिन किसानों के रूझान व खरीद को अधिक बढ़ाने के लिए शासन ने 30 जून तक का समय दिया था। 30 जून तक विभाग को 50 फीसद तक खरीदारी का लक्ष्य दिया गया था लेकिन विभाग पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आया। लक्ष्य के सापेक्ष 30 जून तक 4980 किसानों से कुल 24872.689 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई। इसमें कुल 4787.99 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 46.93 फीसद गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डिप्टी आरएमओ विपुल कुमार सिन्हा के अनुसार किसानों को लगभग 94.63 फीसद धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। शेष किसानों का भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा। 46 क्रय केंद्रों में मऊ क्रय केंद्र पर अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 54.96, रतनपुरा में 89.50, कोपागंज में 45.83, घोसी में 63.42, अमिला में 57.51, दोहरीघाट में 56.45, मधुबन में 54.88, चिरैयाकोट में 64.34 और मुहम्मदाबाद गोहना में 58.30 फीसद गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार पीसीएफ पर 54.88 फीसद, यूपी एग्रो पर 11.47, भारतीय खाद्य निगम पर 22.50 फीसद गेहूं की खरीद की गई है।

--------------------------

नंबर गेम ..

5300 मीट्रिक टन कुल धान खरीद का लक्ष्य

1500 मीट्रिक टन खाद विभाग का

2800 मीट्रिक टन पीसीएफ का

5000 मीट्रिक टन यूपी एग्रो का

5000 मीट्रिक टन भारतीय खाद निगम का

......

गेहूं खरीद के लिए किसानों को पूरी तरह से प्रोत्साहित किया गया है। 100 क्विटल से अधिक गेहूं बेचने वाले किसानों के घर जाकर खरीद की गई है। भुगतान भी समय से किसानों को किया गया है लेकिन 50 फीसद खरीदारी नहीं पहुंच पाई।

-केहरी सिंह, नोडल अधिकारी गेहूं खरीद ।

chat bot
आपका साथी