गोद लेने के बाद भी अनाथ बनी कुर्थीजाफरपुर पीएचसी

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) सरकार जहां जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अपने क्षेत्र म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:29 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:29 PM (IST)
गोद लेने के बाद भी अनाथ बनी कुर्थीजाफरपुर पीएचसी
गोद लेने के बाद भी अनाथ बनी कुर्थीजाफरपुर पीएचसी

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : सरकार जहां जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों, विद्यालयों की गोद लेने एवं उसकी व्यवस्था सु²ढ़ करने के निर्देश दिए थे लेकिन कुर्थीजा़फरपुर पीएचसी गोद लेने के बाद भी अनाथ बनी हुई है। कर्मचारियों के कमरे बनाने के आदेश के बाद भी पीएचसी के आगे का हिस्सा रंग कर छोड़ दिया गया है, जबकि पिछला हिस्सा बदरंग बना हुआ है। यही हाल चहारदीवारी का भी है। वही स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है, जबकि पीएचसी तक जाने वाले सड़क अभी भी जर्जर है। पीएचसी को सदर एसडीएम के गोद लेने के बाद नगरवासियों सहित आस पास के लोग में उम्मीद जगी थी कि अब इसके दिन भी बहुरेंगे लेकिन एक माह से भी अधिक समय बीतने के बाद सभी उम्मीद धूमिल होने लगी है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर अस्पताल की रंगाई का कार्य चालू हो गया लेकिन तीन चार दिन बाद सब बंद हो गया। मजदूर बिना कार्य पूरा किए ही नदारद हो गए। अस्पताल के अंदर लेबर रूम, ऑपरेशन रूम, लैब कक्ष, इंजेक्शन कक्ष की सफाई नहीं हुई। वही प्रांगण में स्थित डाक्टर कक्ष, उपकेंद्र एवं बाउंड्रीवाल के पीछे की दीवार, अस्पताल के पीछे की दीवाल की न तो सफाई हुई और न तो रंगाई का कार्य हुआ। अब समझा जा सकता है कि उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी पलीता लगाने से परहेज नहीं कर रहे।

----------------

कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पीएचसी परिसर साफ और सुंदर होना चाहिए। इस बाबत अधिशासी अधिकारी से बात कर बचे कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाएगा।

- जयप्रकाश यादव, सदर एसडीएम

chat bot
आपका साथी