यथावत चलेगी कृषक एक्सप्रेस, हजारों यात्री गदगद

जागरण संवाददाता मऊ शहर के कई सामाजिक-व्यापारिक एवं यात्री संगठनों की मांग पर आखिरक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 03:49 PM (IST)
यथावत चलेगी कृषक एक्सप्रेस, हजारों यात्री गदगद
यथावत चलेगी कृषक एक्सप्रेस, हजारों यात्री गदगद

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के कई सामाजिक-व्यापारिक एवं यात्री संगठनों की मांग पर आखिरकार रेलवे बोर्ड ने एक दिसंबर से 15007/15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस को मऊ से लखनऊ तक चलाने के निर्णय को वापस ले लिया। बुधवार की देर रात ही पूर्वोत्तर रेलवे प्रबंधन की ओर से कृषक एक्सप्रेस का संचालन यथावत रखने की आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से जनपद के हजारों यात्रियों में खुशी की लहर है।

वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व में एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कृषक एक्सप्रेस को कोहरे के कारण आंशिक रूप से निरस्त करते हुए मऊ-लखनऊ-मऊ चलाने का निर्णय लिया गया था। मगर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर गाड़ी का पुन: संचालन मऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी के मध्य बहाल कर दिया गया है। रेल यूजर्स फेडरेशन के चेयरमैन श्रीराम जायसवाल ने कहा कि कृषक एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन वापस लेने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय से लेकर रेल मंत्रालय तक कई बार आवाज उठाई गई, जिसे पूरा कर रेलवे ने सबका सम्मान किया है। वहीं, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि इंदारा, बेल्थरा, किड़िहरापुर, दुल्लहपुर, जखनियां आदि सभी स्टेशनों से कृषक एक्सप्रेस की सेवा लेने वाले यात्रियों में रेलवे प्रशासन के कृषक के आंशिक निरस्तीकरण से आक्रोश और मायूसी थी इसलिए रेलवे प्रशासन से लगातार मांग की जाती रही। कृषक को यथावत चलाने का निर्णय लेकर रेलवे प्रशासन ने व्यापारियों की बड़ी समस्या का समाधान किया है। अग्रिम आदेश तक 15007/15008 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक पूर्व की भांति चलती रहेगी। एक दिसंबर से शार्ट टर्मिनेशन का निर्णय फिलहाल वापस ले लिया गया है।

- अशोक कुमार, पीआरओ, डीआरएम वाराणसी।

chat bot
आपका साथी