टीकास्थल पर कोविड प्रोटोकाल की जमकर उड़ी धज्जियां

जागरण संवाददाता मऊ कोविड से बचाव के टीका स्थल पर कोविड प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:00 PM (IST)
टीकास्थल पर कोविड प्रोटोकाल की जमकर उड़ी धज्जियां
टीकास्थल पर कोविड प्रोटोकाल की जमकर उड़ी धज्जियां

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के टीका स्थल पर कोविड प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। केंद्रों पर टीका लगवाने आए लोग शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे है। मंगलवार को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का आलम यह रहा कि दोनों केंद्र पर सुरक्षाकर्मी भी नदारद थे। टीका के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता तो बढ़ी है, लेकिन जिस तरह से तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है। ऐसे में यह लापरवाही आने वाले दिनों में भारी पड़ सकती है। अभी विशेषज्ञ भी बता रहे है कि टीका के बाद भी कोविड नियमों का अनुपालन जरूरी है। मंगलवार को टीकाकरण एक दर्जन केंद्र पर आयोजित किया गया। इस दौरान 3566 लोगों से कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका लगाया गया। इसमें 18 पार के 1346 और 45 पार के 2220 लोगों को टीका लगा।

घोसी : सीएचसी पर मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के मात्र 250 को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जबकि केंद्र से संबद्ध किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका नहीं लगा। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बडरांव पर 45 व 18 पार के 119 लोगों को टीका लगाया गया। वही अमिला में 80, नदवासराय में 120, मांदी- सिपाह में 111 को टीका लगाया गया।

दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी और उससे संबद्ध केंद्र पर 243 व्यक्तियों को कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका लगा। वही सैकड़ों लोग वैक्सीन के अभाव में मायूस होकर वापस हो गए।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में मंगलवार को कुल 409 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 18 पार के 110 लोगों को टीका लगा। इसके अलावा 45 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव 119 एवं पीएचसी मधुबन पर 180 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।

पुराघाट : कोपागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 517 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। सीएचसी पर 349 तथा अदरी पीएचसी पर 168 लोगों की टीका लगाया गया।

2269 की जांच न कोई संक्रमित, न स्वस्थ

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में मंगलवार को एंटीजन और लैब सहित 2269 की जांच कराई गई। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला। न कोई स्वस्थ हुआ।

सीएमओ डा. एसएन दुबे ने बताया कि एंटीजन से 722 की जांच कराई गई और लैब 1547 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जांच के दौरान कोई संक्रमित मिला। जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले शून्य थे। बताया कि जनपद से अभी तक 2,48,636 का नमूना लैब भेजा गया है। 2,44,522 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें 2,40,799 निगेटिव है तथा 4114 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 8320 संक्रमित मिले हैं और 8239 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 80 की मौत हुई है तथा एक सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 3,13,467 की जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी