टीकाकरण के विजेताओं का किया गया पुरस्कृत

कोरोना टीकाकरण का दोनों डोज लगवा चुके लोगों को लकी ड्रा ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:27 PM (IST)
टीकाकरण के विजेताओं का किया गया पुरस्कृत
टीकाकरण के विजेताओं का किया गया पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना टीकाकरण का दोनों डोज लगवा चुके लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। इसमें एचओ नीलम, सवीकला आंगनवाड़ी, पुलिस आरक्षी पूनम पांडे और सफाईकर्मी अनीता शामिल रहीं। कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को पुरस्कार के लिए चयन करना था। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया था। इसमें एडीएम केहरि सिंह, सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह और जिला सांख्यिकी अधिकारी ददन कुमार शामिल थे। शनिवार की शाम को सीएमओ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चंद्रभान, सीएमओ ने थाना घोसी पर कार्यरत महिला कांस्टेबिल पूनम पांडेय, मधुबन आदमपुर उदुरा निवासी सीएचओ नीलम, आंगनवाड़ी सवीकला, पिढ़वल निवासी अनीता को मिक्सर ग्राइंडर जूसर दिया गया। इस अवसर पर डा. बीके यादव, डा. वकील अली सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

बढ़ रही रफ्तार, जांच में मिले 44 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में शनिवार को एंटीजन और लैब सहित 1698 की जांच कराई गई। इसमें 44 संक्रमित मिले। सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 895 की जांच हुई और लैब से 803 की जांच कराई गई। इसमें एंटीजन से 23, लैब से 18 और ट्रू नाट से 03 संक्रमित मिले। बताया कि जनपद से अभी तक 1,57,702 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,54,694 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,53,262 निगेटिव है तथा 3028 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 3286 संक्रमित मिले है और 3330 रिकवर हो चुके है। संक्रमण से कुल 39 की मौत हुई है तथा 230 सक्रिय केस है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 1,99,018 की जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी