पंजीकरण के लिए कोटेदारों को किया गया प्रशिक्षित

जागरण संवाददाता मऊ उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सभी केंद्र प्रभारी/विपणन निरीक्षक शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:55 PM (IST)
पंजीकरण के लिए कोटेदारों को किया गया प्रशिक्षित
पंजीकरण के लिए कोटेदारों को किया गया प्रशिक्षित

जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सभी केंद्र प्रभारी/विपणन निरीक्षक शनिवार को ब्लाक के पूर्ति निरीक्षकों से समन्वय स्थापित कर कोटेदारों को प्रशिक्षित किया। इसके तहत रतनपुरा हाट इकाई के विपणन निरीक्षक जाहिद कमाल पाशा ने रतनपुरा प्रखंड के उचित दर विक्रेताओं को तथा मुहम्मदाबाद गोहना के विपणन निरीक्षक इसरार अहमद ने फेयर प्राइस शाप डीलरों को किसानों का पंजीकरण किस प्रकार करना है, इसका विधिवत प्रशिक्षण दिया। वेब साइट्स सहित आवश्यक अभिलेखों की जानकारी भी दी। इसकी कार्यवृत्ति भी उच्चाधिकारियों को प्रेषित की। उन्होंने सभी विक्रेता को एप डाउनलोड करने की विधि भी बताई।

पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार यादव ने कहा कि धान खरीद के लिए किसान पंजीकरण आनलाइन आवेदन करने के लिए ब्लाक के इंजीनियर से तत्काल संपर्क करके किसानों को धान खरीद की आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके उन्हें टोकन प्रदान करना है। विपणन निरीक्षक जाहिद कमाल पाशा ने समस्त फेयर प्राइस शाप डीलरों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि धान की खरीद शासन की विशेष प्राथमिकता वाले कार्यों में है। इसलिए किसानों को इसकी पूरी जानकारी और उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। प्रति दुकान कम से कम 10 किसानों को पंजीकृत करते हुए टोकन जेनरेट कराएं और किस तारीख में किसान को क्रय केंद्र जाना है, उसे पूरी जानकारी दें। प्रशिक्षण के दौरान अरविद कुमार सिंह गुड्डू, राजकुमार, भूपेंद्र सिंह अरविद कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश एवं फतेह बहादुर गुप्ता इत्यादि प्रमुख थे।

शांतिभंग की आशंका में 12 गिरफ्तार किए गए

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद के विभिन्न थानों ने शांतिभंग की आशंका में शनिवार को 12 लोगों को गिरफ्तार किया । थाना दोहरीघाट पुलिस ने बड़हलगंज गोरखपुर निवासी मनीष निवासी, दोहरीघाट निवासी रजनीश, पतजीवा निवासी श्यामप्यारे व रामकिशुन, थाना कोपागंज पुलिस ने लारपुर निवासी राणाप्रताप व महेंद्र को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली पुलिस ने सहरोज निवासी अन्नू राय व आशीष, थाना मधुबन पुलिस ने नरुल्लाहपुर निवासी अजीत, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने टड़वा चौबेपुर निवासी चंदन शर्मा, आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना के सठियांव निवासी बलवंत शर्मा, अल्लीपुर निवासी सुरेन्द्र व हरिलाल, थाना रानीपुर पुलिस ने अरैला निवासी पवन प्रजापति, थाना सरायलखंसी पुलिस ने कोपागंज निवासी सूरज को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी