लाभार्थियों को रास आ रही कन्या सुमंगला योजना

जागरण संवाददाता मऊ जनपद में कन्या सुमंगला योजना में आवेदन की गति धीमी होने की वजह से अभी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:54 PM (IST)
लाभार्थियों को रास आ रही कन्या सुमंगला योजना
लाभार्थियों को रास आ रही कन्या सुमंगला योजना

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में कन्या सुमंगला योजना में आवेदन की गति धीमी होने की वजह से अभी तमाम लाभार्थी इसके लाभ से वंचित है। अब तक करीब 8389 लोगों के खाते में 1.53 करोड़ की धनराशि भेजी जा चुकी है। सत्यापन के दौरान करीब 13523 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। वहीं लगभग 2857 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर किसी भी जनसेवा केंद्र से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनपद में अप्रैल माह से कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई थी। इसके तहत अब तक कुल 25119 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से कुल 11146 लाभार्थी पात्र मिले हैं। इन सभी के खाते में धनराशि भेज दी गईं। इसका लाभ भी मिल रहा है। इसके बावजूद आवेदन की गति इतनी धीमी है कि योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि सरकार की तरफ से पर्याप्त बजट भेज दिया गया है। धन की कोई कमी नहीं है।

आवेदन के लिए यह प्रमाण पत्र जरूरी

-राशन कार्ड (बालिका का नाम शामिल होना चाहिए)

-आधार कार्ड (माता-पिता या अभिभावक का अगर उपलब्ध हो तो बालिका का)

-पैनकार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पासपोर्ट या फिर बैंक पासबुक

-परिवार की वार्षिक आय से संबंधित प्रमाण पत्र

-बालिका के हाल ही की तस्वीरें

-बैंक पासबुक-अगर बालिका गोद ली हुई हो तो गोद लेने क ा प्रमाण पत्र

---------------

इस तरह मिलेगा लाभ .......

-प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म पर दो हजार रुपये एक मुश्त दिए जाएंगे

-द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत एक हजार रुपये एक मुश्त दिए जाएंगे

-तृतीय श्रेणी में कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत दो हजार रुपये एक मुश्त दिए जाएंगे।

-चतुर्थ श्रेणी में कक्षा छह में बालिका के प्रवेश के उपरांत दो हजार एक मुश्त दिए जाएंगे।

-पंचम श्रेणी में कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरांत तीन हजार एक मुश्त दिए जाएंगे।

-छठी श्रेणी के अंतर्गत ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो उनको पांच हजार एक मुश्त दिए जाएंगे।

--------------------------

शासन की तरफ से पर्याप्त धनराशि भेजी गई है लेकिन जनपद में लाभार्थियों द्वारा कम आवेदन किए जा रहे हैं। लाभार्थी तत्काल विभाग की वेबसाइट एमकेएसवाई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर आवेदन कर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

-समर बहादुर सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी