कांवर यात्रा पर रोक से शिवभक्त मायूस

जासं कोपागंज (मऊ) कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी सावन में निकलने वालें कांवड़ यात्रा पर रोक लगीं रहेंगी। सावन माह में शिवालयों में सामूहिक पूजन अर्चन और अन्य धार्मिक आयोजन पर भी प्रतिबंध लगें रहेंगे। उक्त बातें शनिवार की शाम स्थानीय थाने में आयोजित शांति कमेटी की बैठक के दौरान थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। वायरस का संक्रमण को देखते हुए इस बार सावन महीने में कांवड़ यात्रा नहीं निकालने दी जाएगी और नहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजन किए जाने की इजाजत है। बैठक में संजय कुमार उपाध्याय भोला सिंह हरिशंकर जायसवाल डाक्टर अजय यादव मुहम्मद अरसद नेसार मेहंदी मनोज कुमार सोनकर सभासद दुर्गेश गुप्ता जितेंद्र कुमार गोयल दिलीप जायसवाल गुड्डू यादव संजय भारती राजेंद्र सोनकर आदि मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:04 AM (IST)
कांवर यात्रा पर रोक से शिवभक्त मायूस
कांवर यात्रा पर रोक से शिवभक्त मायूस

जासं, कोपागंज (मऊ) : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से शुरू हो रही कांवर यात्रा पर रोक है। सावन माह में शिवालयों में सामूहिक पूजन अर्चन समेत अन्य धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा। इससे कांवर यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तों में मायूसी छा गई है। शनिवार की शाम स्थानीय थाने में आयोजित शांति कमेटी की बैठक के दौरान थानाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। वायरस का संक्रमण को देखते हुए इस बार सावन महीने में कांवर यात्रा नहीं निकालने दी जाएगी और नहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजन किए जाने की इजाजत है। बैठक में संजय कुमार उपाध्याय, भोला सिंह, हरिशंकर जायसवाल, डाक्टर अजय यादव, मुहम्मद अरसद, नेसार मेहंदी, मनोज कुमार सोनकर सभासद, दुर्गेश गुप्ता, जितेंद्र कुमार गोयल, दिलीप जायसवाल, गुड्डू यादव, संजय भारती, राजेंद्र सोनकर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी