अवैध मिट्टी खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज

कोपागंज के बाबू इंटर कालेज के समीप मंगलवार को अवैध मिट्टी खनन कर र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:58 PM (IST)
अवैध मिट्टी खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज
अवैध मिट्टी खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज

जागरण संवाददाता, मऊ : कोपागंज के बाबू इंटर कालेज के समीप मंगलवार को अवैध मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर को सीज कर जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया गया। ट्रैक्टर-ट्राली के चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। एडीएम ने सीज किए गए सभी वाहनों को कोपागंज थाने भिजवा दिया।

एडीएम केहरी सिंह दिन में आला अफसरों के साथ बापू आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सूचना मिली कि बगल में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चारों ट्रैक्टर ट्राली के चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। टीम ने मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली सहित जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया। एडीएम ने जेसीबी सहित ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। हिरासत में लिए गए जेसीबी चालक को कोपागंज पुलिस के हवाले कर दिया। जेसीबी चालक वीरेंद्र राजभर लाडनपुर का रहने वाला है। यह जेसीबी संजय राय की है। एडीएम ने कहा कि अवैध रूप से खनन करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी