ट्रैक्टर के कार में टक्कर मारने से लगा जाम, परेशान रहे लोग

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना-घोसी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:24 PM (IST)
ट्रैक्टर के कार में टक्कर मारने से लगा जाम, परेशान रहे लोग
ट्रैक्टर के कार में टक्कर मारने से लगा जाम, परेशान रहे लोग

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना-घोसी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को कार व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे कार क्षतिग्रस्त होकर खड़ी हो गई। इसकी वजह से घोसी मार्ग पर लगभग एक घंटे तक लंबा जाम लग गया। इससे इधर से उधर आने व जाने वाले लोग परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाली क्षेत्र के घोसी मार्ग तमसा नदी पुल के पास हरियाणा निवासी असलम ने रिजर्व कर कार से घोसी आया हुआ था। एक परिवार को छोड़कर गाड़ी लेकर वापस हरियाणा जा रहा था कि तमसा नदी पुल के पास पहुंचा था कि एक ट्रैक्टर कार में टक्कर मार दी। इससे कार सड़क पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई। घोसी मार्ग पर लोगो का ज्यादा आना जाना लगा रहता है। बीच सड़क पर कार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक पहुंच कर क्षतिग्रस्त कार को साइड करवाया। इसके बाद लगभग एक घंटे का लंबा जाम समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी