जांच में मिले 129 कोरोना संक्रमित, 79 स्वस्थ

जागरण संवाददाता मऊ जनपद में कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:09 PM (IST)
जांच में मिले 129 कोरोना संक्रमित, 79 स्वस्थ
जांच में मिले 129 कोरोना संक्रमित, 79 स्वस्थ

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब रोजाना संक्रमितों का आकड़ा सौ के पार ही मिल रही है। कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 1871 की जांच कराई गई। इसमें 129 संक्रमित मिले, वहीं 79 लोग स्वस्थ हुए।

सीएमओ डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 1210 की जांच हुई और लैब से 661 की जांच कराई गई। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से एंटीजन से 98 लैब से 23 और ट्रू नाट से 08 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सभी लोगों को होम आइसोलेट के साथ एल-1 और एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि जनपद से अभी तक 1,68,359 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,63,386 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,61,590 निगेटिव है तथा 4963 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

जांच में अब तक 4805 संक्रमित मिले हैं और 3475 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 41 की मौत हुई है तथा 1289 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 2,12,328 की जांच कराई गई है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद लोग हर स्तर पर लापरवाही बरत रहें हैं। बाजारों में भीड़ बढ़ी है जहां लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही कोविड के नियमों का अनुपालन ही कर रहें हैं। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी