बीएचयू के टेस्टिग लैब में कोरोना केस मिलने से जांच ठप

बीएचयू के टेस्टिग लैब में कोरोना केस मिलने से जांच ठप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 07:09 PM (IST)
बीएचयू के टेस्टिग लैब में कोरोना केस मिलने से जांच ठप
बीएचयू के टेस्टिग लैब में कोरोना केस मिलने से जांच ठप

जागरण संवाददाता, मऊ : काशी हिदू विश्वविद्यालय के टेस्टिग लैब में जांच करने वाली एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। महिला के पॉजीटिव मिलने के बाद से अब तीन दिन यहा पर कोई भी जांच नहीं हो पाएगी। जिन जनपदों के कोरोना की जांच के लिए बीएचयू सैंपल भेजे जा रहे थे उसके विकल्प के तौर पर तीन दिन बाद केजीएमयू भेजा जाएगा। जिसके लिए चिकित्सकों को ट्रेनिग दिया जा रहा है।

जनपद से कोरोना की जांच के लिए अभी बीएचयू सैंपल भेजे जा रह थे। लैब में जांच करने वाली एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। महिला के कोरोना पॉजीटिव आने से लैब को तीन दिनों तक सैनिटाइज किया जाएगा। जिससे तीन दिन तक कोई भी नमूना नहीं भेजा जा सकेगा। बीएचयू लैब में अभी तक जनपद सहित कुल 13 जिलों के नमूने भेजे जा रहे थे। शासन इन सभी जनपदों के कोरोना की जांच के लिए अन्य विकल्प में केजीएमयू लखनऊ को निर्धारित किया जा रहा है। सभी 13 जिलों को अब यही से अटैच किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों के दौरान जनपद से जो भी सैंपल भेजे गए है। उनकी भी जांच नहीं हो पा रही है। तीन दिनों तक कोरोना की जांच के लिए अब कोई भी सैंपल नहीं भेजा जाएगा। शासन सैंपल की जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजने की तैयारी कर रहा है। केजीएमयू में इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी