राशन का उठान कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश

जागरण संवाददाता रतनपुरा (मऊ) जिला पूर्ति अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रतनपुरा स्थित गेहू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:03 PM (IST)
राशन का उठान कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश
राशन का उठान कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : जिला पूर्ति अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रतनपुरा स्थित गेहूं क्रय केंद्र एवं विपणन गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर विपणन निरीक्षक जाहिद कमाल पाशा एवं आपूर्ति निरीक्षक सौरभ कुमार सिंह मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम ने विपणन गोदाम पर राशन निर्गमन कराने आए उचित दर विक्रेताओं से वार्तालाप किया तथा अभी तक नियमित खाद्यान्न का उठान न करने वाले उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे तत्काल राशन का उठान कर वितरण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही किए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पता चला कि विपणन गोदाम पर बीते 13 मई तक कुल 9857 क्विंटल गेहूं की खरीद 197 किसानों से की गई है तथा 324 टोकन लगा हुआ है। विपणन निरीक्षक जाहिद कमाल पाशा ने बताया कि गेहूं की खरीद उत्तरोत्तर रूप से जारी है तथा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किसानों से गेहूं की खरीद की जा रही है।

chat bot
आपका साथी