बोरे के अभाव में बंद गेहूं खरीद चालू कराने का निर्देश

सदर उपजिलाधिकारी ने बुधवार को कोपागंज स्थित गेहूं क्रय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:57 PM (IST)
बोरे के अभाव में बंद गेहूं खरीद चालू कराने का निर्देश
बोरे के अभाव में बंद गेहूं खरीद चालू कराने का निर्देश

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : सदर उपजिलाधिकारी ने बुधवार को कोपागंज स्थित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों और सेल्समैनों से वार्ता कर गेहूं खरीद के बाबत जानकारी हासिल की। कोपागंज बाजार स्थित साधन सहकारी क्रय विक्रय केंद्र पर बोरे के अभाव में खरीद बंद होने पर किसानों को जल्द ही गेहूं खरीद का भरोसा दिलाया। इसके बाद कोपागंज और काछीकला में गरीबों को भोजन पैकेट भी वितरित किया।

एसडीएम सदर जयप्रकाश यादव बुधवार को कोपागंज कस्बा स्थित गेहूं क्रय-विक्रय केंद्र कसारा मोड़ और लैरो स्थित पीसीएॅ़फ गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान क्रय विक्रय केंद्र कसारा मोड़ के सेल्समैन ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि गोदाम पूरी तरह से भर गया हैं। अगर इसे खाली नहीं कराया गया तो इस केंद्र पर गेहूं की खरीद बंद हो जाएगी। इस पर एसडीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। साधन सहकारी क्रय विक्रय केंद्र पर बोरे के आभाव में बिक्री बंद होने पर डिप्टी आरएमओ विपुल सिन्हा से फोन पर वार्ता करते हुए तत्काल इस समस्या को दूर करने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार से भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उनके खरीद के लिए आनलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है और टोकन मिलने के बाद ही उपार्जन केंद्रों तक किसान अपना गेहूं लेकर आए और वहां उन्हीं से इसे लिया जाएगा। इसके साथ-साथ कोपागंज, भातकोल मोड़, ग्रामसभा काछीकला पहुंच कर गरीब लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया। इस अवसर पर तहसीलदार संजीव यादव, नायब तहसीलदार संत विजय सिंह, कानूनगो सतेंद्र मिश्रा, लेखपाल उदयभान यादव, राजकुमार, गौरव राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी