वैक्सीन भंडारण की बढ़ी क्षमता, मिले छह नए आइएलआर

वैक्सीनेशन के लिए जिले में टीका भंडारण की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जिले में छह नए आइएलआर (आइस लाइन रेफ्रिजरेटर) मिले हैं। अभी तक यहां दो आइएलआर थे जिसमें 225 लीटर वैक्सीन को रखा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:15 PM (IST)
वैक्सीन भंडारण की बढ़ी क्षमता, मिले छह नए आइएलआर
वैक्सीन भंडारण की बढ़ी क्षमता, मिले छह नए आइएलआर

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में टीका भंडारण की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जिले में छह नए आइएलआर (आइस लाइन रेफ्रिजरेटर) मिले हैं। अभी तक यहां दो आइएलआर थे, जिसमें 225 लीटर वैक्सीन को रखा जा सकता है। कोल्ड चेन प्रभारी कामाख्या मौर्य ने बताया कि नए मिले आइएलआर में से चार को मुख्यालय और अन्य चार को रानीपुर, परदहां, फतेहपुर मंडाव और बड़रांव सीएचसी पर रखा गया है। शनिवार की देर शाम सीरम इंस्टीट्यूट की दूसरी खेप विशेष वाहन से जिले में आई, जिसे सीएमओ कार्यालय के कोल्ड चेन में रखा गया है।

पूर्व में मिले दो आइएलआर में 14 जनवरी को पहली बार करीब दस हजार खुराक रखी गई थी। सीएमओ कार्यालय स्थित कोविन कोल्ड चेन से वैक्सीन को उन केंद्रों पर भेजा गया जहां टीका लगाया जाना था। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण का आयोजन सिर्फ चार केंद्रों पर जबकि 22 जनवरी को सात केंद्रों पर हुआ था। पहले दिन 264 तो दूसरे दिन 1016 लाभार्थियों को टीका लगा था। अब व्यापक स्तर पर टीकाकरण की पूरी तैयारी हो चुकी है। वर्जन--

छह नए आइएलआर और कोविशील्ड की दूसरी खुराक आ गई है। नए आइएलआर मिलने से अधिक मात्रा में टीके को सुरक्षित रखा जा सकता है। साथ ही टीका लगाने के लिए केंद्र भी बढ़ाए जाएंगे।

डा. सतीशचंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी लगातार चौथे दिन भी शून्य रहा संक्रमण

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में रविवार को एंटीजेन और लैब सहित 1481 की जांच की गई। सीएमओ डा.सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को एंटीजेन से 746 की जांच कराई गई और लैब से 735 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें एक भी संक्रमित नहीं मिला।

बताया कि जनपद से अभी तक 1,16,468 का नमूना लैब भेजा गया है, 1,13,810 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,12,453 निगेटिव है और 2663 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अब तक की जांच के 3004 संक्रमित मिले हैं इसमें 2645 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 39 लोगों की मौत हुई है और 20 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 1,55,594 की जांच कराई गई 1645 संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी