फार्मा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर निवासी एक युवक से फा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:00 PM (IST)
फार्मा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी
फार्मा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर निवासी एक युवक से फार्मा कंपनी में केमिस्ट के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग छह लाख रूपए, मूल दस्तावेज व पासपोर्ट की ठगी कर लिया गया है। युवक बायोमेट्रिक और इंटरव्यू देने ब्रिटिश दूतावास पहुंचा तो अपने साथ ठगी का अहसास तब हुआ। युवक ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में दो नामजद के विरुद्ध तहरीर दिया है।

मणीन्द्र प्रताप राय को 3 मार्च 2021 को इनके ईमेल पर जानथन एचर द्वारा ़फाइ•ार कंपनी में काम करने का ऑफर आया और ईमेल के जरिये लिखित इंटरव्यू का कोरम पूरा कर लिया गया। 6 अप्रैल 2021 को युवक के पास डाक द्वारा एग्रीमेंट भेजकर सभी ओरिजनल दस्तावेज और पासपोर्ट नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ब्रिटिश दूतावास के पते पर जान थामसन के नाम से भेजने के लिए कहा गया। युवक ने 12 अप्रैल को अपने पासपोर्ट और सभी ओरिजनल दस्तावेज ब्रिटिश हाइ कमीशन काउंसलर सेक्शन शांतिपठ चाणक्यपुरी के नाम से भेज दिया। 13 अप्रैल को वीजा ़फीस के नाम पर एक्सिस बैंक के खाते में 33750 रुपए लिया गया। इसी तरह क्रमश 15 अप्रैल को हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर 128000 रुपये 19 अप्रैल 2021 को रेजिडेंशियल परमिट के नाम पर 215600 रूपये और 22 अप्रैल को वर्क परमिट के नाम पर 215600 रुपये ले लिया गया। 27 अप्रैल को युवक बायोमेट्रिक और इंटरव्यू देने ब्रिटिश दूतावास पहुंचा तो वहा न तो उसका ओरिजनल दस्तावेज था नहीं कोई जान थामसन नाम का कोई व्यक्ति मौजूद था। युवक ने जान थामसन के मोबाइल फोन पर दुबारा संपर्क किया तो उससे साढ़े पांच लाख रुपये की दोबारा मांग की। युवक ने पैसे देने से इंकार करते हुए अपने दिए पैसे की मांग की तो उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी