अग्निकांड में तीन रिहायशी मकान सहित गृहस्थी का सामान राख

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) मधुबन तहसील क्षेत्र के देवारा स्थित मनमन का पूरा में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:46 PM (IST)
अग्निकांड में तीन रिहायशी मकान सहित गृहस्थी का सामान राख
अग्निकांड में तीन रिहायशी मकान सहित गृहस्थी का सामान राख

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : मधुबन तहसील क्षेत्र के देवारा स्थित मनमन का पूरा में शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन परिवारों के रिहायशी मकान सहित घर गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। इस घटना से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

गांव स्थित बेचू पुत्र महेश के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी और बगल के वीरेंद्र एवं सुरेंद्र के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की विकराल लपटें उठती देख स्थानीय लोग मदद को पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। करीब एक घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, मगर तब तक तीनों मकान और उसमें रखे कपड़े, अनाज एवं अन्य गृहस्थी के सामान जलकर राख हो चुके थे।

इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। गांव वालों ने ही किसी तरह आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी