अवैध शराब कारोबार का धंधा जोरों पर

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 03:51 PM (IST)
अवैध शराब कारोबार का धंधा जोरों पर
अवैध शराब कारोबार का धंधा जोरों पर

(मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं। अवैध शराब पर अंकुश लगाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं वहीं दूसरी ओर शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है।

कोइरियापार क्षेत्र में अवैध शराब का व्यापार विभाग एवं पुलिस की मिलीभगत से दिन प्रतिदिन खूब फल फूल रहा है। इसका जीता जागता पुलिस के पास प्रमाण भी है। जब-जब भी अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला है तो पुलिस ने इसी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में लहन एवं शराब इस के बनाने के उपकरण पकड़े हैं पर धंधा बदस्तूर जारी है। इससे लोगों का कहना है कि सारी छापेमारी बस दिखावे की होती है, बाकी क्या होता है, सभी जानते हैँ। वर्जन--

'मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे की सूचना नहीं मिल रही है। वहां से शिकायत मिल रही है तो अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाई जारी है।'

-राजकुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ।

chat bot
आपका साथी