दो माह नहीं हुआ लेन-देन तो खाता में नहीं जाएगी डीबीटी की धनराशि

जासं रामपुर बेलौली (मऊ) परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के यूनिफार्म खरीदने के लिए अभिभावकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:07 PM (IST)
दो माह नहीं हुआ लेन-देन तो खाता में नहीं जाएगी डीबीटी की धनराशि
दो माह नहीं हुआ लेन-देन तो खाता में नहीं जाएगी डीबीटी की धनराशि

जासं, रामपुर बेलौली (मऊ) : परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के यूनिफार्म खरीदने के लिए अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए शिक्षक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) एप पर युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। अभिभावकों का खाता नंबर दर्ज कर धन भेजने की कवायद की जा रही है लेकिन इसमें एक पेच भी है। योजना के तहत खाते में धनराशि दो माह के भीतर लेनदेन नहीं करने वालों के खाते नहीं जा सकेगी। बीईओ फतहपुर मंडाव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि माता-पिता अथवा अभिभावकों का खाता आधार से लिक होने के अलावा संबंधित खाता में गत दो माह के अंदर लेन-देन (डेबिट-क्रेडिट) होने वाले खाता में ही डीबीटी की धनराशि भेजी जाएगी। इस संबंध में शिक्षकों से अभिभावकों को बताने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी