कोविड की जांच के लिए अब पहचान पत्र अनिवार्य

कोविड की जांच के लिए अब संदिग्ध को अपना पहचान पत्र देना होगा जिससे रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:02 PM (IST)
कोविड की जांच के लिए अब पहचान पत्र अनिवार्य
कोविड की जांच के लिए अब पहचान पत्र अनिवार्य

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड की जांच के लिए अब संदिग्ध को अपना पहचान पत्र देना होगा, जिससे रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर उसकी आसानी से कांट्रेक्ट ट्रेसिग हो सके। इसके पहले जांच के दौरान नाम और मोबाइल फोन नंबर ही अनिवार्य था, लेकिन कुछ लोग ट्रेसिग से बचने के लिए जांच के समय गलत मोबाइल फोन नंबर दर्ज कराने लगे, जिससे ट्रेसिग में परेशानी हो रही थी। कोरोना की जांच के दौरान अब लोगों को अपना पहचान पत्र देना होगा। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पास बुक, पैन कार्ड आदि को दिखाना होगा साथ ही एक छाया प्रति जमा करनी होगी जिससे संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर उसकी आसानी से कांट्रेक्ट ट्रेसिग की जा सके। पिछले कई माह से कुछ लोग जांच के दौरान अपना गलत मोबाइल फोन नंबर दर्ज करा दे रहे थे। जिले में ऐसे अनेक केस मिले है, जहां विभाग को ट्रेसिग के दौरान पसीने छूट गए थे। इस समय संक्रमण की दर बहुत बढ़ चुकी है, जांच के दायरे के साथ संक्रमण की रफ्तार को भी रोकने के प्रयास किए जा रहे है। पहचांन पत्र लगने से अब आसानी से ट्रेसिग हो सकेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया कि जांच के दौरान गलत मोबाइल फोन नंबर दर्ज कराने के अनेक केस मिले। दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा सकती है। जांच के दौरान पहचान पत्र लगने से संबंधित व्यक्ति की कांट्रेक्ट ट्रेसिग आसानी से की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी